Thursday, September 15, 2016

डा. रामकुमार वर्मा

आज सुप्रसिद्ध हिन्दी साहित्यकार डा. रामकुमार वर्मा की जयंती है। एकाँकी सम्राट के नाम से विख्यात, राम कुमार वर्मा ने काव्य और आलोचना में भी अपना भरपूर योगदान दिया है । उन्हें छायावाद का उत्कृष्ट कवि माना जाता है, गो उनकी कविताओं में रहस्यवाद का भी अंश व्याप्त है। । मात्र 17 वर्ष की आयु में अपनी साहित्यिक यात्रा आरंभ करने वाले रामकुमार वर्मा ने विपुल साहित्य रच कर हिन्दी साहित्य जगत को समृद्ध किया है . 25 वर्ष की आयु में उनके द्वारा रचित नाटक 'बादल की मृत्यु' को आलोचकों ने हिन्दी का पहला एकाँकी नाटक माना है ।उनका नाटक 'पृथ्वीराज की आँखें' व काव्य रचना 'एकलव्य' भी बहुचर्चित रहे हैं !
पद्मभूषण से सम्मानित इस महान साहित्यकार को हमारी विनम्र श्रद्धांजलि !

No comments:

Post a Comment