Thursday, June 26, 2014

Why are we so unreasonable !

After hearing of the shocking news of attempted suicide by Tanu Sharma, anchor, India TV due to alleged continued harassment by her seniors, I thanked my stars that I was in a job where looks or pleasing personality did not matter and I slogged through thirty five years of career in Banking sector and in Govt. No doubt ,at times I bumped into bosses who did not like my face or did not like to see my face, not in the literal sense but for the simple reason or so they thought that I was not pliable – caught , as I was , between doing justice to the assigned duties and to keep my job in tact to earn a pension. Most of the time my seniors were supportive , and never did I have to hear the crap from them as unfortunately Tanu Sharma reportedly did .This episode however sets one thinking, why there is clash of egos or of temperament and why one says uncharitable things to the other. 

Meanwhile good luck to Tanu for her speedy recovery . Jobs will be aplenty elsewhere !

Sunday, June 1, 2014

‘उसने तो नहीं कहा था’

भारतीय भाषा परिषद कोलकाता से प्रकाशित होने वाली मासिक साहित्यिक पत्रिका ‘वागर्थ’ के मई अंक में यों तो प्रेमचन्द , ‘रेणु’, यशपाल , भीष्म साहनी जैसे स्वनामधन्य कथाकारों-उपन्यासकारों की कुल दस कहानियां जो पठनीयता में एक से बढ़ कर एक हैं ,शामिल हैं परन्तु प्रख्यात कथाकार स्व. शैलेश मटियानी द्वारा रचित कहानी ‘उसने तो नहीं कहा था’ अपने शीर्षक के कारण बरबस ध्यान आकृष्ट करती है. चंद्रधर शर्मा गुलेरी की कालजयी कहानी ‘उसने कहा था’ को बीसियों बार पढ़ने के बाद शैलेश मटियानी की इस कहानी को पढ़ना भी एक सुखद अनुभव रहा.समानता की बात करें तो दोनों कहानियों के केंद्र में दो-दो फ़ौजी और एक एक महिला है, दोनों युद्ध के मोरचे की पृष्ठभूमि लिए हैं . ‘उसने कहा था ’ में सिपाही लहना सिंह अपनी जान पर खेल कर सूबेदार हजारा सिंह की जान की रक्षा करता है , क्योंकि ‘उसने’ यानी सूबेदारनी जो उसके बचपन की परिचित है , ने ‘कहा था’ . दूसरी ओर शैलेश मटियानी की कहानी में दोनों फ़ौजी- जसवंत सिंह और कुंवर सिंह, एक ही महिला यानि लछिमा ठकुराइन से प्यार करते हैं ,इस कारण एक दूसरे की जान भी लेने पर उतारू प्रतिद्वंद्वी प्रतीत होते हैं . परन्तु मोर्चे पर तैनाती के समय, जान लेने का ‘सुअवसर’ प्राप्त होने पर भी एक फौजी, दूसरे की जान बचाता है और गोली चलाने वाले शत्रु सैनिक को ढेर कर देता है. लछिमा ठकुराइन पत्नी तो सिर्फ एक की है पर प्यार दोनों से बराबर करती है.’उसने तो नहीं कहा था’ पर इस महान कृत्य के पीछे प्रेरणा लछिमा ठकुराइन ही है. दोनों कहानियों में प्रेम का उदात्त स्वरुप दिखाया गया है. दो महान कथा शिल्पियों के हाथों दोनों ही रचनाएँ बेजोड़ बन पड़ी हैं.