Wednesday, November 15, 2017

जयशंकर प्रसाद

धरा पर झुकी प्रार्थना सदृश
मधुर मुरली सी फिर भी मौन
किसी अज्ञात विश्व की विकल
वेदना दूती सी तुम कौन.........
हिन्दी साहित्य के महान साहित्यकार जयशंकर प्रसाद की आज 80वीं पुण्यतिथि है। हिन्दी कविता के छायावाद स्वरूप के चार प्रमुख स्तंभों में से एक , प्रसाद जी महाकाव्य ‘कामायनी’ के रचयिता के रूप में अपना विशिष्ट स्थान एवं पहचान रखते हैं। एक कवि के साथ साथ वह एक नाटककार, कथाकार, उपन्यासकार व निबंधकार के रूप में भी जाने जाते हैं ।
47 वर्ष की अल्पायु में इस संसार को अलविदा कह कर चले जाने वाले पुरोधा को हमारी विनम्र श्रद्धांजलि !

No comments:

Post a Comment