Saturday, June 15, 2019

सुरैया

गुज़रे ज़माने की  विख्यात अभिनेत्री व पार्श्व गायिका सुरैया की आज 90वीं जयंती है । सुरैया जमाल शेख का जन्म  आज ही के दिन 1929 में  लाहौर में हुआ । कुछ समय बाद ही सुरैया का परिवार मुम्बई आ गया और उनकी परवरिश मुम्बई में ही हुई । मात्र 7 वर्ष की आयु से बतौर बाल कलाकार फिल्मों में काम करना शुरू किया व उनकी पहली फिल्म 'मैडम फैशन' थी । बचपन के साथी और भावी अभिनेता राज कपूर और संगीतकार मदनमोहन के साथ ऑल इंडिया रेडियो पर बच्चों के कार्यक्रम में भी भाग लिया , और रेडियो पर गीत भी गाए ।1941 में बनी फिल्म ताजमहल में मुमताज महल की भूमिका निभायी । 1940, और 1950 के दशक की सबसे अधिक पारिश्रमिक पाने वाली प्रमुख़ अभिनेत्री और पार्श्व गायिका  रही । अधिकतर गीत अपनी फिल्मों के लिए ही गाए । 67 फिल्मों में अभिनय किया और 300 से अधिक गीत गाए । अभिनेता /गायक के.एल.सहगल के साथ तीन फिल्मों में कार्य किया । इनकी प्रमुख फिल्मों में प्यार की जीत, अफसर, अनमोल घड़ी, शमा, परवाना, मिर्ज़ा ग़ालिब, दर्द, दिल्लगी, दास्तान, अमर कहानी, रुस्तम सोहराब आदि आदि हैं  ।अपनी फिल्म मिर्ज़ा ग़ालिब में उनके द्वारा गायी ग़ालिब की ग़ज़लें  उनकी गायकी का बेजोड़ नमूना हैं  । सुरैया ने 1963 में गायन और अभिनय दोनों को छोड़ दिया ।
उल्लेखनीय है कि  देवानंद के साथ उनका प्रेम प्रसंग चर्चित रहा पर अपनी नानी के विरोध के चलते देवानंद से उनका विवाह न हो पाया । सुरैया जीवन पर्यन्त अविवाहित रहीं , ये अलग बात है कि देवानंद ने कल्पना कार्तिक से विवाह किया और घर बसाया ।
31 जनवरी 2004 को सुरैया का निधन हुआ ।
सुरैया अभिनय, गायन और सुंदरता का अनूठा संगम था ।
हमारी विनम्र श्रद्धांजलि ।

No comments:

Post a Comment