आज विख्यात उर्दू लेखक राजिंदर सिंह बेदी की पुण्य तिथि है । 1 सितंबर 1915 को अविभाजित पंजाब के स्यालकोट में जन्में राजिंदर सिंह बेदी प्रगतिशील लेखक आंदोलन के प्रमुख हस्ताक्षर थे , जिनने उपन्यास, कहानी और नाटक लिखे । उनकी शिक्षा लाहौर में हुई और शिक्षा उर्दू में होने के कारण उसी भाषा में लेखन के प्रति प्रवृत्त हुए । उनने AIR जम्मू में अपनी सेवाएं दीं । शुरू के उनके दो कहानी संग्रह ' दान- ओ- दाम' और 'ग्रहण' के नाम से प्रकाशित हुए।
उनकी कहानी 'गर्म कोट ' बहुत चर्चित हुई ।बाद में उनके दो और कहानी संग्रह 'कोख जली' और 'अपने दुःख मुझे दे दो' नाम से छपे ।
एक लेखक के रूप में उन्हें अधिक ख्याति उनके उर्दू उपन्यास ' एक चादर मैली सी' से मिली जिसमें ग्रामीण पंजाब में स्त्री शोषण, व्यथा का जीवंत चित्रण है। इस उपन्यास को पढ़ कर उनके मित्र व समकालीन लेखक कृश्न चंदर ने उनसे कहा ' कमबख्त तुम नहीं जानते , तुमने ये क्या लिख दिया है'! इस उपन्यास का हिंदी , बंगाली सहित अन्य भाषाओं में भी हुआ । अंग्रेजी में इसका अनुवाद खुशवंत सिंह ने किया जो ' I Take This Woman' नाम से छपा । 1962 में लिखे इस उपन्यास पर बेदी को 1965 का साहित्य अकादमी पुरस्कार भी मिला । इस उपन्यास की लोकप्रियता का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि इस पर इसी नाम से भारत में तो फिल्म बनी ही, साथ ही 1978 में ' मुट्ठी भर चावल' नाम से पाकिस्तान में भी फिल्म बनी ।
फ़िल्मी दुनिया से जुड़ जाने के बाद राजिंदर सिंह बेदी ने बतौर निर्देशक, पटकथा लेखक और संवाद लेखक भी बहुत नाम कमाया । संवाद लेखक के रूप में उनकी पहली फिल्म ' बड़ी बहन' थी जो 1949 में बनी । इसके बाद उनने फिल्म 'दाग़' (1952) के संवाद भी लिखे । अपनी कहानी 'गर्म कोट' पर आधारित इसी नाम की फिल्म के पट कथा लेखक व सह निर्माता भी रहे । फिल्म रंगोली के निर्माण से भी संबद्ध रहे ।
संवाद लेखक के रूप में उनकी चर्चित फिल्में मिर्ज़ा ग़ालिब , देवदास, मधुमती, अनुराधा , अनुपमा, सत्यकाम ,बसंत बहार , मिलाप, बम्बई का बाबू, और अभिमान हैं ।
बतौर पट कथा लेखक उनकी फिल्मों में दस्तक, मेरे हमदम मेरे दोस्त, मेरे सनम, रंगोली, आस का पंछी,मेम दीदी, गर्म कोट शामिल हैं ।फिल्म क्षेत्र में इन्हें कई पुरस्कारों से भी नवाज़ा गया
1982 में पक्षाघात होने के बाद 1984 में आज ही के दिन इनका निधन हुआ ।
बहुमुखी प्रतिभा के धनी महान व्यक्तित्व को हमारी विनम्र श्रद्धांजलि !
No comments:
Post a Comment