Saturday, October 24, 2020

Dr.K.N.Udupa

 Surfing through the Net the other day I chanced upon a singer bearing the surname Udupa and the surname sounding quite familiar ,   my memory at  once flashed back to the days when decades back my father made a mention of one Dr. Udupa, who had operated upon him for duodenal ULCER in 1956 or perhaps 1957 at Snowdon Hospital,Shimla ,as being a toddler then , I didn't even know about some such thing occurring.  My father always  remembered him with respect as his saviour and life giver as surgery of that kind was not common those days.Moreover Dr.Udupa was an Ayurvedic Doctor. 

My father also remembered that he had gone to Benares afterwards.

 Padmashri Dr. K.N.Udupa  ( 28th July 1920 - 22nd July  1992 ) was born at Udupi in Karnataka in a renowned family of Sanskrit  scholars. He was educated and trained abroad also and was an FRCS. He started his career from Mandi in Himachal Pradesh and was  later posted at Snowdon Hospital Shimla.In between he had worked at Boston also. 

At Benares ,he was posted as Professor of Surgery in Ayurvedic College of BHU, which later became an Institute under his stewardship. In the ' 50s he had also headed a Committe on the Reform of Education,Practice and Research in Indigenous Systems of Medicine , which came to be known as Udupa Committee.

Dr. Udupa was awarded Padmashri in 1972. After retirement in 1980, he rendered services as a Professor Emeritus.

He died on 22nd July 1992 of Colon cancer.

I bow  in reverence to the outstanding Doctor !!

Tuesday, October 13, 2020

किशोर कुमार

 बहुमुखी प्रतिभा के धनी  अभिनेता, पार्श्व गायक, स्टेज आर्टिस्ट, फिल्म निर्माता, निर्देशक किशोर कुमार की आज पुण्यतिथि है । आभास कुमार गांगुली नाम से , खण्डवा , मध्य प्रदेश में एक प्रतिष्ठित बंगाली परिवार में जन्मे किशोर कुमार का फ़िल्मी सफ़र तीन दशक का रहा जिसमें  उनने अभिनय भी किया और गीत भी गाए । स्टेज कार्यक्रमों  के साथ साथ फिल्म निर्देशन और निर्माण में भी सक्रिय रहे ।

फिल्म मुनीम के लिए  गाए गीत के साथ उन्हें शोहरत मिली , हालांकि उस समय , मुहम्मद रफ़ी, मुकेश, तलत महमूद, मन्ना डे, महेंद्र कपूर जैसे दिग्गज गायक भी पार्श्वगायन में सक्रिय और प्रतिष्ठित थे ।

किशोर कुमार ने नयी दिल्ली, हाफ़ टिकट, गंगा की लहरें, प्यार किये जा, हम सब उस्ताद हैं, हंगामा, मनमौजी, मेम साहब, भाई भाई, नौकरी, रंगोली, दिल्ली का ठग, मि. एक्स इन बॉम्बे , आशा, चलती का नाम गाड़ी, में काम किया । चलती का नाम गाड़ी  तो स्व निर्मित फिल्म थी जिसमें अशोक कुमार, किशोर कुमार, अनूप कुमार तीनों भाई दिखायी दिए ।फिल्म हाफ़ टिकट का एक गीत  उनने स्त्री- पुरुष दोनों आवाज़ों में गाया और यह प्रयोग सफल भी रहा   

। एक गायक के रूप में किशोर कुमार के करियर को गति फिल्म आराधना के गीतों से मिली , जिसके बाद वो लोकप्रियता की सीढ़ियां  चढ़ते ही चले गए और फ़िल्मी संगीत में किशोर कुमार युग का पदार्पण हुआ ।किशोर कुमार ने आराधना, अमर प्रेम, कटी पतंग, आप की क़सम, अनुरोध , मुक़द्दर का सिकंदर, शहंशाह, मि. इंडिया, शराबी, सागर, फंटूश, नौ दो ग्यारह, शोले, खुश्बू, आंधी, जूली, मिली, परिचय, अभिमान, अंदाज़ और अन्य कई फिल्मों के लिए यादगार गीत गाये ।आशा भोसले के साथ गाये उनके गीत बहुत सफल रहे ।

हिन्दी फिल्मों के संगीत इतिहास में yodelling करने वाले पहले गायक बने ।

उन्हें आठ बार सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक का पुरस्कार मिला ।

उल्लेखनीय है और विडम्बना भी कि उनके बड़े भाई  अभिनेता अशोक कुमार का जन्मदिन  13 अक्टूबर  को  पड़ता है । किशोर कुमार की मृत्यु के बाद अशोक   कुमार ने अपना जन्मदिन कभी नहीं मनाया ।

महान कलाकार को हमारी विनम्र श्रद्धांजलि !!

अशोक कुमार

 लगभग छः दशकों  तक अपने अनूठे अभिनय कौशल के बल पर लाखों करोड़ों सिनेमा प्रेमियों के दिलों पर राज करने वाले दादा  मनी के नाम से विख्यात अभिनेता अशोक कुमार - वास्तविक नाम कुमुद लाल गांगुली- की आज जयंती है । उन्हें यदि हिन्दी सिनेमा का प्रथम सुपर स्टार भी कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति न होगी ।देविका रानी के साथ अपनी पहली फिल्म 'अछूत कन्या'  से ही अपनी प्रतिभा का लोहा  मनवाते हुए अशोक कुमार ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा और एक से एक  हिट फिल्में 

हिन्दी सिनेमा को दीं ।

उनके द्वारा अभिनीत फिल्मों में जन्मभूमि, इज़्ज़त, सावित्री, वचन, कंगन, बंधन, आज़ाद, झूला, किस्मत, साजन, संग्राम, महल , समाधि, बंदिनी, परिणीता, भाई भाई , चलती का नाम गाड़ी, हावड़ा ब्रिज,आशीर्वाद, विक्टोरिया नं.203 व  इन्तक़ाम ।


पद्म भूषण एवं दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित महान अभिनेता को हमारी विनम्र श्रद्धांजलि !!