Tuesday, October 13, 2020

अशोक कुमार

 लगभग छः दशकों  तक अपने अनूठे अभिनय कौशल के बल पर लाखों करोड़ों सिनेमा प्रेमियों के दिलों पर राज करने वाले दादा  मनी के नाम से विख्यात अभिनेता अशोक कुमार - वास्तविक नाम कुमुद लाल गांगुली- की आज जयंती है । उन्हें यदि हिन्दी सिनेमा का प्रथम सुपर स्टार भी कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति न होगी ।देविका रानी के साथ अपनी पहली फिल्म 'अछूत कन्या'  से ही अपनी प्रतिभा का लोहा  मनवाते हुए अशोक कुमार ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा और एक से एक  हिट फिल्में 

हिन्दी सिनेमा को दीं ।

उनके द्वारा अभिनीत फिल्मों में जन्मभूमि, इज़्ज़त, सावित्री, वचन, कंगन, बंधन, आज़ाद, झूला, किस्मत, साजन, संग्राम, महल , समाधि, बंदिनी, परिणीता, भाई भाई , चलती का नाम गाड़ी, हावड़ा ब्रिज,आशीर्वाद, विक्टोरिया नं.203 व  इन्तक़ाम ।


पद्म भूषण एवं दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित महान अभिनेता को हमारी विनम्र श्रद्धांजलि !!

No comments:

Post a Comment