हिन्दी और बंगाली सिनेमा के महान गायक,संगीत निर्देशक हेमंत कुमार की आज जयंती है । अपने करियर में हेमंत कुमार ने न केवल एक गायक के रूप में नाम कमाया बल्कि कुछ यादगार फ़िल्मों में संगीत भी दिया । एक गायक के रूप में उन्होंने गुरु दत्त, देवानंद, सुनील दत्त, बिस्वजीत,प्रेमनाथ, राजेश खन्ना जैसे अभिनेताओं के लिए गीत गाये । उनकी एक विशेषता यह भी रही कि गीत एकाध अपवाद को छोड़ कर दूसरे संगीतकारों के निर्देशन में गाए ।
तीन फ़िल्मों नामत: बीस साल बाद, कोहरा , और ख़ामोशी का निर्माण भी किया । फिल्मों से हट कर रवींद्र संगीत में भी खूब नाम कमाया और एक अन्य गायक पंकज मलिक के समान लोकप्रियता प्राप्त की ।
26 सितम्बर1989 को कोलकाता में इनका निधन हुआ ।
महान गायक/ संगीतकार को हमारी विनम्र श्रद्धांजलि !!
No comments:
Post a Comment