Monday, October 17, 2016

गौरा पंत 'शिवानी'

आज हिन्दी की सुप्रसिद्ध लेखिका गौरा पंत 'शिवानी' की जयंती है।राजकोट में जन्मी, विश्वभारती शांति निकेतन एवं अन्य स्थानों से शिक्षा प्राप्त शिवानी जी ने अपने मूल स्थान कुमाऊँ, उत्तरांचल को मुख्य विषय बना कर सम्पूर्ण भारत के साहित्य प्रेमियों को वहां के जनजीवन और संस्कृति से रुबरु कराया।
अपनी रोचक भाषाशैली व विस्तृत विवरण के लिए विख्यात शिवानी जी ने अपने उपन्यासों और कथा साहित्य के बल पर हिन्दी साहित्य में विशिष्ट स्थान अर्जित किया। मुझे याद है , हिन्दी की तत्कालीन प्रतिष्ठित हिन्दी पत्रिका ' धर्मयुग' ने उनके द्वारा प्रस्तुत अपने सुपुत्र के लंदन में सम्पन्न हुए विवाह समारोह का विवरण छापा था, जो बहुत रोचक था ।उनकी कुछ रचनाएं पढ़ने का भी सुयोग मुझे प्राप्त हुआ ।
पद्मश्री से सम्मानित इस महान लेखिका को हमारी विनम्र श्रद्धांजलि !

No comments:

Post a Comment