हिन्दी सिनेमा के लोकप्रिय गीतकार, संगीतकार रवींद्र जैन की आज 75वीं जयंती है । बहुमुखी प्रतिभा के धनी रवींद्र जैन ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत 1973 में फिल्म सौदागर से की ।बतौर गीतकार/ संगीतकार , नदिया के पार, राम तेरी गंगा मैली, अखियों के झरोखों से, अबोध, गीत गाता चल, विवाह, फकीरा, चितचोर,एक विवाह ऐसा भी, सुनयना,नैय्या, ख्वाब, दुल्हन वही जो पिया मन भाए,प्रतिघात, दादा जैसी अनेक फिल्मों से संबद्ध रहे व शोहरत की बुलंदियों को छुआ । रामानंद सागर निर्मित टीवी सीरियल 'रामायण' का संगीत भी दिया । संगीत प्रतियोगिता में बतौर निर्णायक भी नज़र आए, जहाँ तत्काल छंद रच कर सभी को मुग्ध किया ।2015 में उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया गया ।
9 अक्तूबर 2015 को इनका निधन हुआ ।
महान गीतकार/ संगीतकार को हमारी विनम्र श्रद्धांजलि !
9 अक्तूबर 2015 को इनका निधन हुआ ।
महान गीतकार/ संगीतकार को हमारी विनम्र श्रद्धांजलि !
No comments:
Post a Comment