बन्गला साहित्य शिरोमणि, महान उपन्यासकार शरत् चन्द्र चट्टोपाध्याय की आज पुण्यतिथि है।उल्लेखनीय है कि शरतचंद्र का शुमार उन इने गिने साहित्यकारों में है, जिन्होंने न केवल साहित्य जगत को समृद्ध किया बल्कि लेखन के बल पर सुविधासंपन्न जीवनयापन में भी सफलता पाई ।
'देवदास', चरित्रहीन, चंद्रकांत, एवं ' परिणीता ' जैसे कालजयी उपन्यासों की रचना से समाज में व्याप्त अन्यायपूर्ण मान्यताओं को ध्वस्त करने व स्त्री के सन्दर्भ में ममत्व को सतीत्व से बड़ा गुण होने की अवधारणा को स्थापित करने का साहसपूर्ण प्रयास
करने वाले महान साहित्यकार को हमारी विनम्र श्रद्धांजलि !
'देवदास', चरित्रहीन, चंद्रकांत, एवं ' परिणीता ' जैसे कालजयी उपन्यासों की रचना से समाज में व्याप्त अन्यायपूर्ण मान्यताओं को ध्वस्त करने व स्त्री के सन्दर्भ में ममत्व को सतीत्व से बड़ा गुण होने की अवधारणा को स्थापित करने का साहसपूर्ण प्रयास
करने वाले महान साहित्यकार को हमारी विनम्र श्रद्धांजलि !
No comments:
Post a Comment