आज हिन्दी सिनेमा के अपने समय के लोकप्रिय अभिनेता राजेंद्र कुमार की पुण्य तिथि है।राजेंद्र कुमार का जन्म 20 जुलाई 1929 को अविभाजित पंजाब के एक कारोबारी परिवार में हुआ ।1947 में विभाजन के फलस्वरूप इनके परिवार को अपनी संपत्ति, व कारोबार सब कुछ छोड़ कर भारत आना पड़ा । युवा राजेंद्र कुमार ने फिल्मों में भाग्य आजमाना चाहा, पर बतौर अभिनेता नहीं ।उनने फिल्म निर्देशक एच. एस. रवेल के सहायक के तौर पर काम शुरू किया और दो तीन फिल्मों से संबद्ध रहे ।संयोगवश 1950 में उन्हें फिल्म जोगन में अभिनय का अवसर मिला । इसके बाद उन्हें फिल्म वचन में प्रमुख भूमिका निभाने का अवसर मिला। '50 और '60 के दशक के लोकप्रिय अभिनेता रहे और बतौर नायक कई यादगार भूमिकाएं निभायीं । उनकी कई फिल्में जुबली हिट हुई , यहां तक कि उन्हें 'जुबली कुमार' के नाम से नवाज़ा गया । आइकॉनिक फिल्म ' मदर इंडिया' में सुनील दत्त के साथ नर्गिस के बेटे की भूमिका की ।1972 में राजेश खन्ना के फिल्मों में प्रवेश के बाद, राजेंद्र कुमार ने अधिकतर चरित्र भूमिकाएं निभाई
अपने 40 वर्ष के फिल्म करियर में लगभग 80 फिल्मों में काम किया ।
उनके द्वारा अभिनीत फिल्मों में जोगन, वचन, तूफ़ान और दिया,मदर इंडिया, तलाक, घर संसार, संतान, गूँज उठी शहनाई, धूल का फूल, चिराग़ कहाँ रोशनी कहाँ, दिल एक मंदिर,झुक गया आसमान, आस का पंछी,घराना, ससुराल, धर्मपुत्र, कानून, पतंग, मेरे महबूब, आयी मिलन की बेला,संगम, हमराही, आरज़ू, पालकी, सूरज आदि शामिल हैं ।
उनने फिल्म लव स्टोरी, नाम , लवर्स, जुर्रत , और फूल का निर्माण भी किया
उन्हें पद्म श्री से भी नवाज़ा गया और तीन बार फ़िल्मफेयर श्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार भी मिला ।
आज के दिन 1999 में इनका निधन हुआ ।
महान अभिनेता को हमारी विनम्र श्रद्धांजलि !
अपने 40 वर्ष के फिल्म करियर में लगभग 80 फिल्मों में काम किया ।
उनके द्वारा अभिनीत फिल्मों में जोगन, वचन, तूफ़ान और दिया,मदर इंडिया, तलाक, घर संसार, संतान, गूँज उठी शहनाई, धूल का फूल, चिराग़ कहाँ रोशनी कहाँ, दिल एक मंदिर,झुक गया आसमान, आस का पंछी,घराना, ससुराल, धर्मपुत्र, कानून, पतंग, मेरे महबूब, आयी मिलन की बेला,संगम, हमराही, आरज़ू, पालकी, सूरज आदि शामिल हैं ।
उनने फिल्म लव स्टोरी, नाम , लवर्स, जुर्रत , और फूल का निर्माण भी किया
उन्हें पद्म श्री से भी नवाज़ा गया और तीन बार फ़िल्मफेयर श्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार भी मिला ।
आज के दिन 1999 में इनका निधन हुआ ।
महान अभिनेता को हमारी विनम्र श्रद्धांजलि !
No comments:
Post a Comment