प्रसंगवश -
स्कूल के ज़माने में किसी अंग्रेज़ी व्याकरण की किताब में अनुवाद हेतु एक पैरा नज़र से गुज़रता था, यथा 'नीलरतन जोशी एक प्रसिद्ध डॉक्टर था.......' । इसके आगे इन डॉक्टर महोदय की कर्त्तव्य निष्ठा, अपने कार्य में निपुणता, मृदु स्वभाव आदि का वर्णन था । पैरा के अंत में कुछ इस आशय का लिखा मिलता था कि यदि दुर्भाग्यवश किसी रोगी की मृत्यु हो जाती थी तो वो उसके सगे सम्बन्धियों के साथ अंतिम यात्रा में शामिल होता था...आदि आदि । कुल मिला एक आदर्श डॉक्टर की छवि उभरती थी ।
हममें से लगभग सभी का वास्ता डॉक्टर से पड़ता है जो कि शारीरिक कष्ट और बीमारी के समय साक्षात् ईश्वर का रूप प्रतीत होते हैं ।
आज चिकित्सक दिवस है जिसे डा. विधान चंद्र रॉय के जन्मदिन के रूप में भी मनाया जाता है ।उल्लेखनीय है कि डा.विधान चंद्र रॉय एक उच्च व्यवसायिक शिक्षा प्राप्त चिकित्सक थे और पश्चिमी बंगाल के प्रतिष्ठित मुख्यमंत्री भी रहे ।
सभी चिकित्सक बंधुओं को हार्दिक शुभकामनाएं एवं अभिनन्दन ।
Happy Doctors' Day !!💐
स्कूल के ज़माने में किसी अंग्रेज़ी व्याकरण की किताब में अनुवाद हेतु एक पैरा नज़र से गुज़रता था, यथा 'नीलरतन जोशी एक प्रसिद्ध डॉक्टर था.......' । इसके आगे इन डॉक्टर महोदय की कर्त्तव्य निष्ठा, अपने कार्य में निपुणता, मृदु स्वभाव आदि का वर्णन था । पैरा के अंत में कुछ इस आशय का लिखा मिलता था कि यदि दुर्भाग्यवश किसी रोगी की मृत्यु हो जाती थी तो वो उसके सगे सम्बन्धियों के साथ अंतिम यात्रा में शामिल होता था...आदि आदि । कुल मिला एक आदर्श डॉक्टर की छवि उभरती थी ।
हममें से लगभग सभी का वास्ता डॉक्टर से पड़ता है जो कि शारीरिक कष्ट और बीमारी के समय साक्षात् ईश्वर का रूप प्रतीत होते हैं ।
आज चिकित्सक दिवस है जिसे डा. विधान चंद्र रॉय के जन्मदिन के रूप में भी मनाया जाता है ।उल्लेखनीय है कि डा.विधान चंद्र रॉय एक उच्च व्यवसायिक शिक्षा प्राप्त चिकित्सक थे और पश्चिमी बंगाल के प्रतिष्ठित मुख्यमंत्री भी रहे ।
सभी चिकित्सक बंधुओं को हार्दिक शुभकामनाएं एवं अभिनन्दन ।
Happy Doctors' Day !!💐
No comments:
Post a Comment