Thursday, February 28, 2019

रवींद्र जैन

हिन्दी  सिनेमा के  लोकप्रिय गीतकार, संगीतकार रवींद्र जैन की आज 75वीं जयंती है । बहुमुखी प्रतिभा के धनी रवींद्र जैन ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत 1973  में फिल्म सौदागर से की ।बतौर गीतकार/ संगीतकार  , नदिया के पार, राम तेरी गंगा मैली, अखियों के झरोखों से, अबोध, गीत गाता चल, विवाह, फकीरा, चितचोर,एक विवाह ऐसा भी, सुनयना,नैय्या, ख्वाब, दुल्हन वही जो पिया मन भाए,प्रतिघात, दादा जैसी अनेक फिल्मों से संबद्ध रहे व शोहरत की बुलंदियों को छुआ । रामानंद सागर निर्मित टीवी सीरियल 'रामायण' का संगीत भी दिया  । संगीत प्रतियोगिता में बतौर निर्णायक भी नज़र आए, जहाँ तत्काल छंद रच कर सभी को मुग्ध किया ।2015 में उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया गया । 
9 अक्तूबर 2015 को इनका निधन हुआ ।
महान गीतकार/ संगीतकार को हमारी विनम्र श्रद्धांजलि !

Tuesday, February 26, 2019

मनमोहन कृष्ण

गुज़रे ज़माने के विख्यात एवं लोकप्रिय चरित्र अभिनेता मनमोहन कृष्ण की आज जयंती हैं । 1922 को जन्मे उच्च शिक्षा प्राप्त मनमोहन कृष्ण ने अपनी फ़िल्मी यात्रा की शुरुआत 1949 में फिल्म 'योर कंट्री' से की । फिल्म निर्माता चोपड़ा बंधुओं के पसंदीदा अभिनेता रहे तथा उनके द्वारा निर्मित/ निर्देशित अनेक फिल्मों में अभिनय किया जिनमे दीवार ,त्रिशूल, दाग़ ,जोशीला ,कानून ,काला पत्थर, धूल का फूल, वक़्त ,नया दौर शामिल हैं ।
उनने लगभग 250 फिल्मों में अभिनय किया जिनमे रेलवे प्लेटफॉर्म बैजू बावरा , अपना देश धर्मपुत्र बीस साल बाद ,इज़्ज़त ,खानदान , औलाद , मुक़द्दर का सिकंदर ,उपकार, कर्म, अनारकली ,दिल एक मन्दिर , दो बदन , साधना , सेहरा आदि शामिल हैं । फिल्म नूरी का निर्देशन भी किया । ख्वाज़ा अहमद अब्बास की अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फिल्म शहर और सपना में भी अभिनय किया । पंजाबी फिल्मों में भी आए । 
3 नवम्बर 1990 को इनका निधन हुआ ।
प्रतिभावान अभिनेता को हमारी विनम्र श्रद्धांजलि !

Monday, February 25, 2019

S.H.Bihari

 Today is the death anniversary of Shamil Huda Bihari- S.H.Bihari for short- the noted lyricist of Hindi Cinema , who was active in the latter half of the 20th century.Known for penning Romantic songs, his filmography includes films like Shart, Kashmir Ki
Kali,Bandish,Ek Jhalak,Inspector, Yahudi ki Ladki,Dilli Ka Thug, Ek Musafir Ek Haseena,Yeh Raat Phir Na Aayegi,Saawan Ki Ghata, Muhabbat Zindagi Hai, Jhuk Gaya Aasmaan, Duniya,Humsaya, Kismat, Shatranj,Pagla Kahin Ka, Prem Rog, Teri Meherbaaniyan and many others.
The died this day in 1987, aged 64/65.
Our humble tributes !

Saturday, February 23, 2019

मधुबाला

भारतीय सिनेमा की मर्लिन मनरो के नाम से भी   जानी जाने वाली  नैसर्गिक सौंदर्य और अभिनय क्षमता का संगम , विख्यात अभिनेत्री मधुबाला की आज पुण्यतिथि है । आज के दिन 1969 में मात्र 36 वर्ष की अल्पायु में इस संसार को अलविदा कहने वाली मधुबाला ने दो दशक के फ़िल्मी करियर में लगभग 70 फिल्मों में अभिनय किया । बॉक्स ऑफिस पर उनकी बहुत कम फिल्मों को सफलता मिली पर उनने विभिन्न प्रकार की भूमिकाएं निभा कर अपनी  प्रतिभा का लोहा मनवाया व लोकप्रियता अर्जित की ।
महान अभिनेत्री को हमारी विनम्र श्रद्धांजलि !

अमृतलाल नागर

साहित्य की विभिन्न विधाओं मसलन उपन्यास, कहानी, नाटक और व्यंग्य में समान रूप से साधिकार लेखनी चलाने वाले महान साहित्यकार अमृतलाल नागर की आज पुण्य तिथि है ।
पद्म भूषण, साहित्य अकादमी पुरस्कार एवं संगीत नाटक पुरस्कार समेत अन्य कई पुरस्कारों से सम्मानित  नागर जी को हमारी विनम्र   श्रद्धांजलि !

Friday, February 22, 2019

Iftekhar

Today is the birth anniversary of Sayaddana Iftekhar Ahmad Shareef - Iftekhar for short- the popular Actor of Hindi Cinema.Known for playing character roles, mostly of a Police officer, he remained active for decades .He was born this day in 1920 at Jalandhar, Punjab.His filmography includes films like Sholay, Deewar, Teesri Kasam, Sangam, Don, Sakhiyon ke Jharokhon Se, Daag,
Majboor,Dharmatma,Karz,Mehboob Ki Mehandi, Loafer, Shree 420, Sawan Bhadon, Trishul, Shaheed, Humraaz,T Teesri Manzil, Fakira,Pyaar Ka Mausam, Noorie,Dilli ka Thug, Khamoshi , Sharmeeli and many many others.
He died on 4th March, 1995 at Mumbai  aged 75.
Our humble tributes !

Wednesday, February 13, 2019

विश्व रेडियो दिवस

आज विश्व रेडियो दिवस है .आज ही के दिन 1946 में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा विश्व का पहला रेडियो प्रसारण किया गया था .तब से आज तक रेडियो सूचना , प्रचार , मनोरंजन तथा लोकोपयोगी अन्य सामग्री द्वारा जनजीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता आया है व दूर दराज़ के क्षेत्रों में आज भी दुनिया से जुड़ाव का एकमात्र साधन है .इसका एक अतिरिक्त लाभ यह भी है कि टीवी की भांति इस पर पूरा ध्यान केंद्रित नहीं करना पड़ता बल्कि अपना कार्य साथ साथ किया जा सकता है .
रेडियो से मेरा जुड़ाव छः दशक पूर्व हुआ था जब मेरे घर में 1958 में पहली बार रेडिओ सेट आया था । यह एक assembled सेट था जो पिता जी ने  किन्हीं सहज राम की शिमला के मिडिल बाजार में स्थित दूकान से 175/- रु. में खरीदा था जो उस समय के लिहाज़ के कोई कम राशि न थी। ब्रांडेड सेट तो और ज़्यादा महंगे रहे होंगे ।स्कूल जाने से पहले ही मैं रेडियो चलाना और स्टेशन बदलना सीख गया था , और कुछ गायकों की आवाज़ से परिचित हो चुका था । बाद के वर्षों में समाचार आदि में रूचि हुई तो देवकी नंदन पांडेय, विनोद कश्यप, उर्मिला मिश्र , हरीश कश्यप अदि के नाम से परिचय हुआ  । रेडियो सीलोन के फ़िल्मी गीतों पर आधारित  कार्यक्रम  विशेषकर, अमीन सायानी द्वारा  प्रस्तुत बिनाका गीतमाला अत्यन्त लोकप्रिय थे । विविध भारती का भी मनोरंजन  के क्षेत्र में अद्वितीय स्थान था । उर्दू सर्विस और बीबीसी का अपना महत्त्व एवं विशिष्ट स्थान था ।
जालंधर से प्रसारित होने वाले विभिन्न कार्यक्रम भी खूब सुने जाते थे ।
शिमला स्टेशन 1952 में अस्तित्व में आ चुका था । इस से संबद्ध कलावती ठाकुर, प्रेम लता वर्मा, अमर सिंह ठाकुर, अमर नाथ ठाकुर, संतराम शर्मा, शंकर लाल शर्मा, शांता वालिया, अच्छर सिंह परमार, विजय सरस्वती  अदि नाम बहुत  प्रचलित थे । एक समय के बॉलीवुड अभिनेता विजय कुमार भी  आकाशवाणी शिमला से संबद्ध रहे । प्रशासनिक दृष्टि से  एस. एस. एस. ठाकुर ने शिमला रेडियो स्टेशन की प्रगति में विशेष  भूमिका निभायी ।
गो अब   टीवी पर दूरदर्शन के ही अनेक चैनलों और अन्य निजी चेनलों की सहज उपलब्धता के कारण  रेडियो थोड़ा  पीछे छूट गया लगता है, फिर भी इसके महत्त्व और भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता !

विश्व रेडियो दिवस की शुभकामनाएं !

Friday, February 8, 2019

Powerless without Power

I have written before also that not for nothing Electricity is called Power .No other power can match this power.In its absence how powerless we all feel. All electrical appliances and electronic devices and gadgets lie useless.No hot water for taking bath, no drinking water from aqua guard or RO. Of course I have no urgent need for internet but yes I do need the mobile handy to communicate with kids and dear ones staying hundreds of kilometers away.
Man, boastful of achievements ,big or small appears so helpless, in fact a minion before the might of Nature .
Nature seems to be yelling- Mind you !,know your place in the complex scheme of things  !!

Wednesday, February 6, 2019

कवि प्रदीप

आज महान कवि एवं गीतकार प्रदीप की जयन्ती है.आज ही के दिन 1915 को जन्मे कवि रामचरण द्विवेदी ने स्वतंत्रता पूर्व 1940 में फिल्म बंधन के लिए गीत लिखे व 'चल चल रे नौजवान' से ख्याति पायी .इसके बाद फिल्म 1943 में फिल्म किस्मत के लिए लिखे गीत ' दूर हटो ए दुनिया वालो हिंदुस्तान हमारा है ....' की अत्यधिक लोकप्रियता के चलते उन्हें भूमिगत भी होना पड़ा . आज़ादी के बाद फिल्म जागृति के गीत 'दे दी हमें आज़ादी बिना खडग बिना ढाल .. ....', ' आओ बच्चों तुम्हें दिखाएँ झांकी हिंदुस्तान की ..... ', ' हम लाए हैं तूफान से किश्ती निकाल के....' ,' चलो चलें माँ सपनों के गांव में......'ने लोकप्रियता और शोहरत की बुलंदियों को छुआ ।
फिल्म नास्तिक का गीत' देख तेरे संसार की हालत क्या हो गयी भगवान......' आज भी सुना जाता है .
1962 के भारत चीन के युद्ध के बाद 26 जनवरी 1963 को दिल्ली के रामलीला मैदान से सीधे तौर पर प्रसारित लता मंगेशकर की आवाज़ में गाये उनके गीत ' ऐ मेरे वतन के लोगों .......' ने तो प्रधान मंत्री नेहरू जी  की आँखों को  द्रवित कर दिया था ।
ऐसा नहीं था कि प्रदीप ने देश भक्ति के ही गीत लिखे । उनके भावनात्मक प्रेम गीत भी बहुत लोकप्रिय हुए ।
11दिसम्बर 1998 को कवि प्रदीप का निधन हुआ !

महान कवि- गीतकार को हमारी विनम्र श्रद्धांजलि !!

Monday, February 4, 2019

Bhagwan Dada

Today is the death anniversary of Bhagwan Dada, or Bhagwan for short, the film Actor and Director. Born Bhagwan Abhaji Palav on on 1 August, 1913, in the beginning he had to do odd jobs to make a living and also worked as a labourer. The lure of films was too strong for him to resist and he turned to film making despite modest means.
He is known for his own film Albela and also for his role in the film Jhanak Jhanak Payal Baje, Jhamela,Tarana & Chori Chori.The popular song Shola jo Bhadke Dil Mera Dhadke was picturised on him.He was mostly cast in the comic role and that of a simpleton.His last days were spent in penury living in a chawl.
He died this day in 2002 .
Our humble tributes !