Tuesday, February 26, 2019

मनमोहन कृष्ण

गुज़रे ज़माने के विख्यात एवं लोकप्रिय चरित्र अभिनेता मनमोहन कृष्ण की आज जयंती हैं । 1922 को जन्मे उच्च शिक्षा प्राप्त मनमोहन कृष्ण ने अपनी फ़िल्मी यात्रा की शुरुआत 1949 में फिल्म 'योर कंट्री' से की । फिल्म निर्माता चोपड़ा बंधुओं के पसंदीदा अभिनेता रहे तथा उनके द्वारा निर्मित/ निर्देशित अनेक फिल्मों में अभिनय किया जिनमे दीवार ,त्रिशूल, दाग़ ,जोशीला ,कानून ,काला पत्थर, धूल का फूल, वक़्त ,नया दौर शामिल हैं ।
उनने लगभग 250 फिल्मों में अभिनय किया जिनमे रेलवे प्लेटफॉर्म बैजू बावरा , अपना देश धर्मपुत्र बीस साल बाद ,इज़्ज़त ,खानदान , औलाद , मुक़द्दर का सिकंदर ,उपकार, कर्म, अनारकली ,दिल एक मन्दिर , दो बदन , साधना , सेहरा आदि शामिल हैं । फिल्म नूरी का निर्देशन भी किया । ख्वाज़ा अहमद अब्बास की अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फिल्म शहर और सपना में भी अभिनय किया । पंजाबी फिल्मों में भी आए । 
3 नवम्बर 1990 को इनका निधन हुआ ।
प्रतिभावान अभिनेता को हमारी विनम्र श्रद्धांजलि !

No comments:

Post a Comment