Wednesday, February 6, 2019

कवि प्रदीप

आज महान कवि एवं गीतकार प्रदीप की जयन्ती है.आज ही के दिन 1915 को जन्मे कवि रामचरण द्विवेदी ने स्वतंत्रता पूर्व 1940 में फिल्म बंधन के लिए गीत लिखे व 'चल चल रे नौजवान' से ख्याति पायी .इसके बाद फिल्म 1943 में फिल्म किस्मत के लिए लिखे गीत ' दूर हटो ए दुनिया वालो हिंदुस्तान हमारा है ....' की अत्यधिक लोकप्रियता के चलते उन्हें भूमिगत भी होना पड़ा . आज़ादी के बाद फिल्म जागृति के गीत 'दे दी हमें आज़ादी बिना खडग बिना ढाल .. ....', ' आओ बच्चों तुम्हें दिखाएँ झांकी हिंदुस्तान की ..... ', ' हम लाए हैं तूफान से किश्ती निकाल के....' ,' चलो चलें माँ सपनों के गांव में......'ने लोकप्रियता और शोहरत की बुलंदियों को छुआ ।
फिल्म नास्तिक का गीत' देख तेरे संसार की हालत क्या हो गयी भगवान......' आज भी सुना जाता है .
1962 के भारत चीन के युद्ध के बाद 26 जनवरी 1963 को दिल्ली के रामलीला मैदान से सीधे तौर पर प्रसारित लता मंगेशकर की आवाज़ में गाये उनके गीत ' ऐ मेरे वतन के लोगों .......' ने तो प्रधान मंत्री नेहरू जी  की आँखों को  द्रवित कर दिया था ।
ऐसा नहीं था कि प्रदीप ने देश भक्ति के ही गीत लिखे । उनके भावनात्मक प्रेम गीत भी बहुत लोकप्रिय हुए ।
11दिसम्बर 1998 को कवि प्रदीप का निधन हुआ !

महान कवि- गीतकार को हमारी विनम्र श्रद्धांजलि !!

No comments:

Post a Comment