Sunday, June 16, 2019

हेमन्त कुमार

आज भारतीय सिनेमा के  ख्यातनाम संगीत निर्देशक, फिल्म निर्माता एवं पार्श्व गायक हेमंत कुमार की जयंती है । शिक्षण और प्रशिक्षण से  इंजीनियर, हेमंत कुमार ने व्यवसाय के रूप में संगीत को चुना । हिंदी सिनेमा की कुछ चुनिंदा फ़िल्में जिनमे  उनने संगीत दिया , में नागिन, आनंद मठ, यहूदी की लड़की, बीस साल बाद, साहिब बीवी और ग़ुलाम, जागृति , एक ही रास्ता, बिन बादल बरसात, कोहरा, मंझली दीदी, दो दूनी चार, और ख़ामोशी शामिल हैं। इसके अलावा उनने बांग्ला फिल्मों, परिणीता, नील आकाशेर नीचे, सप्तपदी, बालिका वधू, गणदेवता और कुछ अन्य फिल्मों में भी संगीत दिया ।एक पार्श्व गायक के रूप में हेमंत कुमार ने  नागिन, बीस साल बाद, हाउस नंबर 44, जाल, कोहरा, अनुपमा, अनारकली, शर्त, मजबूर और ममता फिल्म के लिए गीत भी गाये जो बहुत लोकप्रिय रहे ।
उनने फिल्म बीस साल बाद, कोहरा, बीवी और मकान  ,फरार, और ख़ामोशी  का निर्माण किया व इनमें संगीत भी दिया ।इनमें बीस साल बाद और ख़ामोशी को ही  व्यवसायिक तौर पर सफलता मिल पायी ।
फिल्म कोहरा में गाये गीतों से लता मंगेशकर को बहुत प्रसिद्धि मिली ।
रवींद्र संगीत के सम्मानित प्रतिपादक के रूप में  पंकज मलिक के बाद हेमंत कुमार का ही नाम लिया जाता है ।
26 सितंबर, 1989 को इनका निधन हुआ ।
बहुमुखी प्रतिभा के धनी हेमंत कुमार को हमारी विनम्र श्रद्धांजलि ।

No comments:

Post a Comment