अपनी आकर्षक एवं कर्णप्रिय धुनों से फिल्मी गीतों को सुसज्जित करने वाले विख्यात संगीतकार राहुल देव बर्मन उर्फ पंचम दा की आज 79वीं जयंती है ।पंचम दा ने अपने पिता महान संगीतकार सचिन देव बर्मन के पदचिन्हों पर चलते हुए फिल्म संगीत के क्षेत्र में अपना लोहा मनवाया ।जहाँ एक ओर लता मंगेशकर, मुहम्मद रफ़ी और किशोर कुमार जैसे दिग्गजों ने उनके द्वारा तैयार धुनों पर गीत गाये, वहीँ दूसरी ओर नवोदित गायकों से भी गीत गवा कर, उन ने उनका उत्साह बढ़ाया व इस क्षेत्र में उन्हें अपना स्थान बनाने में भरपूर योगदान दिया ।
एक प्रयोगधर्मी संगीतकार के नाते अपने संगीत में न केवल Disco और Rock संगीत का समावेश किया अपितु कुछ गीतों में पाश्चात्य धुनों को भी सफलता पूर्वक अपनाया । यही नहीं, उनने विशेष ध्वनि उत्पन्न करने के लिए कप प्लेट आदि के साथ भी प्रयोग किये ।कुछ नामचीन शास्त्रीय संगीतज्ञों ने भी उनके लिए वाद्य यंत्र बजाए ।
तीन बार उन्हें फ़िल्मफ़ेअर पुरस्कार से नवाज़ा गया व कई बार नामित भी हुए ।
इस लोकप्रिय एवं प्रतिभावान संगीतकार को हमारी विनम्र श्रद्धांजलि !
एक प्रयोगधर्मी संगीतकार के नाते अपने संगीत में न केवल Disco और Rock संगीत का समावेश किया अपितु कुछ गीतों में पाश्चात्य धुनों को भी सफलता पूर्वक अपनाया । यही नहीं, उनने विशेष ध्वनि उत्पन्न करने के लिए कप प्लेट आदि के साथ भी प्रयोग किये ।कुछ नामचीन शास्त्रीय संगीतज्ञों ने भी उनके लिए वाद्य यंत्र बजाए ।
तीन बार उन्हें फ़िल्मफ़ेअर पुरस्कार से नवाज़ा गया व कई बार नामित भी हुए ।
इस लोकप्रिय एवं प्रतिभावान संगीतकार को हमारी विनम्र श्रद्धांजलि !
No comments:
Post a Comment