विख्यात रंगकर्मी एवं फिल्म अभिनेता मनोहर सिंह की आज पुण्यतिथि है ।शिमला के एक गाँव में जन्मे और लोक नाट्य से अपनी अभिनय यात्रा आरंभ करने वाले मनोहर सिंह ने अमेच्योर ड्रामाटिक क्लब शिमला द्वारा गेयटी थियेटर में मंचित कुछ नाटकों में भी अभिनय किया और उसके बाद राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय , दिल्ली से सम्बद्ध रहे।
वहाँ नाटकों में अभिनय के बाद निर्देशन भी किया।'तुग़लक', 'हिम्मत माई' और 'मैडम बर्वे' नाटकों से उन्हें विशेष पहचान मिली। फिल्मों में प्रवेश करने पर 'पार्टी' व 'डैडी' फिल्मों में उनके अभिनय को खूब सराहा गया।
प्रसिद्ध नाट्य निर्देशक बलवंत गार्गी ने अपनी आत्मकथा में मनोहर सिंह की भूरि भूरि प्रशंसा की है ।
वहाँ नाटकों में अभिनय के बाद निर्देशन भी किया।'तुग़लक', 'हिम्मत माई' और 'मैडम बर्वे' नाटकों से उन्हें विशेष पहचान मिली। फिल्मों में प्रवेश करने पर 'पार्टी' व 'डैडी' फिल्मों में उनके अभिनय को खूब सराहा गया।
प्रसिद्ध नाट्य निर्देशक बलवंत गार्गी ने अपनी आत्मकथा में मनोहर सिंह की भूरि भूरि प्रशंसा की है ।
प्रतिभावान अभिनेता व कलाकार को हमारी विनम्र श्रद्धांजलि !
No comments:
Post a Comment