Sunday, September 11, 2016

गजानन माधव मुक्तिबोध

आज हिन्दी के महान कवि, सुविख्यात आलोचक, निबंधकार एवं चिन्तक गजानन माधव मुक्तिबोध की पुण्यतिथि है ।आधुनिक कविता के एक प्रमुख हस्ताक्षर माने जाने वाले मुक्तिबोध तार सप्तक में स्थान पाने वाले कवियों में से एक हैं । उन्हें उनकी लम्बी कविताओं 'चान्द का मुन्ह टेढ़ा है ' 'ब्रह्मराक्शस', 'अन्धेरे में ' के लिये अधिक जाना जाता है। छायावाद के बाद आरंभ हुए प्रयोगवाद के प्रणेता के रुप में भी उन्हें जाना जाता है।
अपने जीवन काल के 47 वर्ष भी पूरे न कर पाने वाले साहित्य शिरोमणि को हमारी विनम्र श्रद्धांजलि !
Like
Comment

No comments:

Post a Comment