Wednesday, March 7, 2018

अज्ञेय

हिंदी साहित्य जगत के  प्रमुख हस्ताक्षर रहे सुविख्यात उपन्यासकार, कथाकार, कवि, एवं आलोचक  सच्चिदानंद  हीरानंद वात्स्यायन 'अज्ञेय'  की आज जयंती  है । जहाँ एक  ओर ' नदी के द्वीप' एवं ' शेखर, एक जीवनी'उनके  लोकप्रिय  उपन्यास है, वहीँ  उनके उपन्यास 'कितनी नावों में कितनी बार' के लिए उन्हें  ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था । एक कवि के तौर पर उन्हें  नयी कविता  के प्रणेता  व एक प्रयोगधर्मी कवि के रूप में जाना जाता है।एक अवधि तक उनने हिंदी पत्रिका  ' दिनमान' का  संपादन किया  है  व  प्रतिनिधि  काव्य संकलनों 'सप्तक'  के संपादक के रूप  में भी उन्हें जाना  जाता है ।स्वतंत्रतापूर्व, एक सैन्य अधिकारी के रूप में भी उनने सेवाएं दी हैं ।
4 अप्रैल 1987  को  76 वर्ष की आयु में उनका निधन हुआ था ।
बहुमुखी प्रतिभा के धनी इस महान साहित्यकार को हमारी विनम्र श्रद्धांजलि  !

No comments:

Post a Comment