हिन्दी पत्रकारिता के आधार स्तंभ माने जाने वाले सुप्रसिद्ध सम्पादक एवं पत्रकार प्रभास जोशी की आज जयन्ति है। 1936 में आज ही के दिन जन्मे प्रभास जोशी ने इन्दौर से निकलने वाले दैनिक ' नई दुनिया ' से पत्रकारिता आरम्भ की व बाद में इन्डियन एक्सप्रेस समूह से जुड़े और कालांतर में अहमदाबाद,चन्डीगढ व दिल्ली में स्थानीय संपादक भी रहे ।1983 में जनसत्ता दैनिक पत्र का प्रकाशन आरंभ किया व इसे लोकप्रियता की बुलन्दियो पर पहुंचाया।
जनसत्ता के सम्पादक रहते हुए उनका रविवारीय स्तम्भ 'कागद कारे' अत्यंत लोकप्रिय हुआ। राजनीतिक विषयों एवं क्रिकेट पर उनकी पकड़ अद्भुत थी।
वर्षों मैंने भी उनके लेखों को पढा है व आनंद लिया है।
एक कर्मठ एवं जुझारू पत्रकार के रूप में अपना विशिष्ट स्थान रखने वाले प्रभास जोशी को हमारी विनम्र श्रद्धांजलि !
वर्षों मैंने भी उनके लेखों को पढा है व आनंद लिया है।
एक कर्मठ एवं जुझारू पत्रकार के रूप में अपना विशिष्ट स्थान रखने वाले प्रभास जोशी को हमारी विनम्र श्रद्धांजलि !
No comments:
Post a Comment