Saturday, August 19, 2017

आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी

आज हिन्दी के महान लेखक - उपन्यासकार, निबंधकार, आलोचक आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी की जयन्ति है। शान्ति निकेतन सहित अनेक संस्थाओं में हिन्दी शिक्षण से सम्बद्ध रहे।
उनकी प्रमुख रचनाएँ अशोक के फूल, बाण भट्ट की आत्मकथा व अनामदास का पोथा हैं। भक्ति कालीन साहित्य का उनका अध्ययन एवं शोध अद्वितीय है। 
पद्मभूषण से सम्मानित हिन्दी साहित्य के इन पुरोधा को हमारी विनम्र श्रद्धांजलि !

No comments:

Post a Comment