हिन्दी सिनेमा के लोकप्रिय गीतकार स्व॰ शैलेंद्र की आज जयंती है .यदि गायक मुकेश राज कपूर की आवाज़ थे तो शैलेन्द्र उनकी भाषा या शब्द.वास्तव में ये राजकपूर ,मुकेश, शैलेन्द्र और शंकर-जयकिशन की चौकड़ी थी जिसने वर्षों तक सिनेमा और संगीत प्रेमियों के दिलों पर राज किया। उनने शन्कर जयकिशन के अलावा एस.डी. बर्मन, सलिल चौधरी, जैसे अन्य सन्गीत कारों के लिए भी गीत लिखे !
आवारा, गाइड, तीसरी कसम, सन्गम, अनाड़ी, मेरा नाम जोकर, सुजाता, बरसात आदि फिल्मों के लिये उनके द्वारा लिखे गीत आज भी लोकप्रिय हैं ।
फ़िल्म बूट पालिश का मशहूर गीत - चली कौन से देश - उनके द्वारा लिखित ही नहीं बल्कि उन पर फिल्माया भी गया है ।
सीधे सादे शब्दों का प्रयोग कर अनेकों कालजयी गीतों की रचना करने वाले शब्दों के इस महान जादूगर को हमारी विनम्र श्रद्धांजलि !
आवारा, गाइड, तीसरी कसम, सन्गम, अनाड़ी, मेरा नाम जोकर, सुजाता, बरसात आदि फिल्मों के लिये उनके द्वारा लिखे गीत आज भी लोकप्रिय हैं ।
फ़िल्म बूट पालिश का मशहूर गीत - चली कौन से देश - उनके द्वारा लिखित ही नहीं बल्कि उन पर फिल्माया भी गया है ।
सीधे सादे शब्दों का प्रयोग कर अनेकों कालजयी गीतों की रचना करने वाले शब्दों के इस महान जादूगर को हमारी विनम्र श्रद्धांजलि !
No comments:
Post a Comment